क्या लीक हो गया है बिहार इंटर का पहला पेपर? एग्जाम से पहले WhatsApp पर आ गया मैथ्स का प्रश्नपत्र!
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
Bihar Board 12th Exam 2023 Paper Leak: बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के क्वेश्चन पेपर लीक होने की जानकारी मिली है. आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मैथ्स का एग्जाम होना है, लेकिन Bihar Board एग्जाम की शुरुआत से पहले ही क्वेश्चन पेपर वाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट होने लगा. क्वेश्चन पेपर के वायरल होने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन मच गया है. इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में क्वेश्चन पेपर का वायरल होना इन सबके लिए चिंता की बात है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 12वीं क्लास के एग्जाम के शुरू होने से पहले ही छात्रों तक वाट्सएप के जरिए क्वेश्चन पेपर पहुंच चुका था. एग्जाम से ठीक आधे घंटे पहले जमुई और नालंदा में पेपर लीक हो गया. एग्जाम की शुरुआत सुबह 9.30 बजे होने वाली थी, लेकिन आधे घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे से ही वाट्सएप ग्रुप में मैथ्स का क्वेश्चन पेपर वायरल हुआ. हालांकि, अभी एग्जाम चल रहा है और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा के खत्म होने के बाद ही असल जानकारी सामने आ पाएगी .वहीं, इस मामले में नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने जानकारी दी कि ये सिर्फ अफवाह है.