बिहार में नवादा से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। मैट्रिक की परीक्षार्थी काजल कुमारी की मां का शुक्रवार सुबह किसी बीमारी के कारण निधन हो गया। लेकिन काजल ने हौसला दिखाने का काम किया। छात्रा दूसरी पाली में परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई। हालांकि सेंटर पहुंचने पर भी काजल की आंखें जरूर नम थी। वो अपने आप को संभाल रही थी, लेकिन मां को याद कर बार-बार उसकी आंखों से आंसू टपक रहे थे। जब परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, तो सभी ने काजल का हौसला बढ़ाया। पदाधिकारियों ने काजल को धैर्य के साथ परीक्षा देने की सलाह दी।
छात्रा की मां लंबे समय से थी बीमार
बताया जा रहा है कि नवादा सदर प्रखंड के ओरैना गांव की रहने वाली काजल कुमारी की मां लालमुनी देवी लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित थी। जिसके कारण आज सुबह उसकी मां का निधन हो गया। इस घटना के बाद काजल ने परीक्षा नहीं देने का मन बना लिया, लेकिन ग्रामीणों के समझाने के बाद काजल परीक्षा देने के लिए तैयार हो गई।
परीक्षा देकर लौटने तक दाह संस्कार नहीं
ग्रामीणों के समझाने पर काजल परीक्षा देने के लिए तैयार हो गई। लेकिन उसने ये भी शर्त रखी थी कि जब तक वो परीक्षा देकर घर नहीं लौटती, तब उसकी मां का दाह संस्कार नहीं होगा। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ काजल करीब 1ः00 बजे दूसरी पाली की परीक्षा देने जीवन ज्योति स्कूल पहुंची। काजल के इस हौसले को देखते हुए पूरा गांव सलाम कर रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…