IG विकास वैभव के आरोप पर सीएम नीतीश कुमार ने जताई नाराजगी, बोले- ट्वीट कर ये सब करना सही नहीं…
बिहार में आईपीएस विकास वैभव मामले पर हड़कंप मचा है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है. वहीं अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीएम नीतीश ने आईपीएस विकास वैभव को नसीहत देते हुए कहा कि ट्वीट करना अधिकारियों का काम नहीं है. सही फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए.
सीएम नीतीश ने जतायी नाराजगी:
विकास वैभव ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था. उसके बाद से ही बिहार में बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. विपक्ष लगातार इसको लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों ले रही है. अब सीएम नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने आईपीएस विकास वैभव के ट्वीट करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने पूर्णिया में समाधान यात्रा के दौरान ये बातें कहीं हैं.
क्या है पूरा मामला:
बता दें कि बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर और आईजी होमगार्ड आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के बीच हो रहे विवाद को लेकर राजनीति जारी है. बताया जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी हैं. इससे आहत होकर विकास वैभव ने बजाप्ता ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था. आईपीएस विकास वैभव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि ‘मुझे आईजी होमगार्ड एवं फायर सर्विस का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था. तब से ही सभी दायित्वों के निर्वहन हेतू हरसंभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां सुन रहा हूं. (recorded too)! परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है. हालांकि इस ट्वीट को विकास वैभव ने डिलीट कर दिया था.
‘यात्री मन व्याकुल है..‘:
वहीं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि “”यात्री मन व्याकुल है ! बंधनों से मुक्त होना चाहता है ! परिस्थितियां अवरोध उत्पन्न करती प्रतीत भले हो रहीं हों परंतु #यात्री_मन यह भी जानता है कि #यात्री_मन को कोई बांध नहीं सकता है ! जो निर्धारित है वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा ! शेष सब माया ही है परंतु कर्म महत्वपूर्ण है!”




