जब से हम पर्यावरण विभाग संभाले हैं, तब से PM मोदी को भी दिमाग में आया कि तेज प्रताप की तरह काम करना है
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अपने विभाग को लेकर काफी सक्रिय है। लगातार काम कर रहे हैं। रविवार को मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में जेबरा क्राल का उद्धघाटन किया और हूलोक गिबन केज का शिलान्यास किया।
इस दौरान तेज प्रताप यादव से भारत में चीता लाने का सवाल किया गया, तो उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा। मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब से हम पर्यावरण विभाग संभाले हैं, तब से पीएम मोदी को भी दिमाग में आया कि तेज प्रताप की तरह काम करना है।
तेज प्रताप ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग मिलने के बाद डेवलपमेंट को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि इसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक, सभी काम कर रहे हैं।
मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया कि हूलोक गिबन को मैसूर से लाया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि वाल्मीकि नगर और पटना जू में पहले से सभी जानवर है।
गौरतलब है कि मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विभाग के काम को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। पटना स्थित चिड़िया घर का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। समय-समय पर रख-रखाव और व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते रहते हैं।




