लालू परिवार के ठिकानों से मिले 1 करोड़ नकद, ED ने कहा- 600 करोड़ की लेनदेन के सबूत मिले
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार और करीबियों के पास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बेहिसाब मिला है, जबकि करीब 600 करोड़ के लेन-देन के अवैध कारोबार का पता चला है. शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि छापे में 600 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है, जबकि एक करोड़ बेहिसाब नकद जब्त की गयी है.
ईडी के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि लालू प्रसाद के परिवार की ओर से रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश का पता चला है. इसकी जांच चल रही है.
शुक्रवार को राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के अलावा तेजस्वी प्रसाद यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, चंदा यादव, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना, प्रवीण जैन और अजय कुमार के यहां छापेमारी की गयी थी. जांच एजेंसी ने पटना, दिल्ली, रांची, मुंबई, यूपी व हरियाणा में ईडी ने एक साथ करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में लालू यादव की बेटियों और तेजस्वी यादव के घर पर 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर मिले. बरामद सोने में डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का है.
Searches resulted in detection of Proceeds of Crime amounting to Rs 600 Crore approximately at this point of time .
— ED (@dir_ed) March 11, 2023