सम्राट चौधरी के बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीजेपी के कार्यकर्ता नए जोश में आ गए हैं। पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें सम्राट चौधरी की तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई है। पोस्टर में लिखा है कि बिहार का योगी, आ गया सम्राट भैया…1 1 अणे मार्ग…खाली करो, खाली करो। ये पोस्टर पटना में लगाए गए हैं।
पोस्टर में सीएम योगी से तुलना
पोस्टर के माध्यम से सम्राट चौधरी को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भी हाईलाइट किया जा रहा है। आज ही सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट की है। वहीं प्रदेश प्रभारी विनोद ताबड़े से मिलें। सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी को भेंट स्वरूप श्रीमदभगवत गीता की प्रति लिपि भेंट की। इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई।
पटना में हुआ था भव्य स्वागत
सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का पटना में भव्य स्वागत किया गया था। पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक जुलूस निकाला गया था। इस दौरान सम्राट चौधरी ने बिहार से महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया था। और कहा था कि बीजेपी में बूथ अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष में कोई अंतर नहीं है। अब पटना में पोस्टर लगा कर बिहार में सम्राट चौधरी को बीजेपी की सीएम कैंडिडेट बताया जा रहा है।
जदयू ने पोस्टर पर कसा तंज
वहीं पोस्टर पर जदयू ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी पर शनि की साढ़े साती सवार हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हमारा क्या रिश्ता है? हमारा रिश्ता तो झारखंड से है, उड़ीसा और बंगाल से है। पटना में सम्राट चौधरी के पोस्टर लगने के बाद से एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर [अविनाश राय]: हर थानों का अपना भवन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई :- हलई थाने की पुलिस ने तीन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर : समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र…