बिहार में शराबबंदी है. इसी बीच राज्य के मुंगेर जिले से एक खबर निकलकर सामने आई है. इसमें पति कान पकड़कर अपना पत्नी से माफी मांगता नजर आ रहा है. दरअसल, पति रोजाना अपनी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट किया करता था. इसके बाद उसकी पत्नी ने इससे तंग आकर जहर खा लिया था. महिला का पति होश में आने के बाद अस्पताल पहुंचा. गभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद महिला के पति ने उससे माफी मांगी. इस नजारे को देखकर अस्पताल में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.
मजदूरी का काम करता है शराबी पति
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जिले के सफियाबाद ओपी अंतर्गत परहम का है. शराबी का नाम पप्पू चौधरी है. इसने अपनी पत्नी रीना देवी से माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि पप्पू मजदूरी का काम करता है. वहीं हर दिन के मारपीट से तंग होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन दोनों के चार बेटे है, जिसमें से तीन बेटे बाहर रहकर काम करते है. महिला अपने पति के शराब पीने की हरकत को लेकर काफी परेशान रहा करती थी.
कभी शराब नहीं पीने की है कसम
पत्नी के जहर खाने के बाद पति को होश आया. वहीं पत्नी की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पति को जब अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने अपनी पत्नी से माफी मांगी. इस दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज और कर्मी दंग रह गए. वहीं इसके बाद पति ने कभी शराब नहीं पीने की कसम भी खाई है. दूसरी ओर इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. आपको बता दें कि यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भिड़ी टोल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर : मथुरापुर-खानपुर पथ पर सतमलपुर गांव में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा चैती…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय में रविवार को एक दर्दनाक…