समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: वेश बदलकर FIR कराने पहुंचे SP को ASI ने हड़काकर भगा दिया था, थानाध्यक्ष और ASI सस्पेंड

बिहार के रोहतास में एसपी विनीत कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. दअरसल सासाराम थाने में पोस्टेड एएसआई को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है. वहीं नासरीगंज थाना के एसएचओ पर भी गाज गिरी है. रोहतास एसपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की पुष्टि की है.

दोनों को निलंबित कर पुलिस केंद्र भेजा गया :

बताते चलें कि एक पखवाड़े पूर्व एसपी द्वारा थानों के औचक निरीक्षण के बाद अब एसपी द्वारा लापरवाह कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. रोहतास एसपी विनीत कुमार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है, कि नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं सासाराम नगर थाना के एएसआई कन्हैया को निलंबित कर दिया गया है. दोनों को निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस किया गया है.

IMG 20221030 WA0004

”सासाराम नगर थाना में मेरे द्वारा पूर्व में किए गए रात्रि औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई लापरवाही के कारण सासाराम नगर थाना के एएसआई कन्हैया कुमार को सस्पेंड किया गया है. जबकि नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को थाना दैनिकी लंबित रखने के लिए निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस किया गया है. दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है.”- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

new file page 0001 1

क्या था मामला :

दअरसल रोहतास एसपी विनीत कुमार 5 व 6 फरवरी की रात वेश बदलकर औचक निरीक्षण के दौरान सासाराम थाने पहुंचे थे. जहां मौके पर मौजूद एएसआई ने उनका आवेदन लेने से इनकार कर दिया था. वहीं डेहरी थाने में एसपी के पहुंचने पर मौजूद एसआई ने उनका आवेदन ले लिया था. ऐसे में कार्य में लापरवाही के आरोप में नासरीगंज थाने के थानेदार व सासाराम नगर थाने के एसआई को निलंबित किया गया है. थाना का निरीक्षण व थाने के पंजी की जांच की जाएगी. लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20230109 WA0007

1 840x760 1 20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled IMG 20221203 WA0074 01 IMG 20230301 WA0084 01 Post 193 scaled