बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट हुआ जारी: तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व results.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है. नतीजे शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने जारी किए. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे. आर्ट्स में 82.74 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83.93 विद्यार्थी, कॉमर्स में 93.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है. कॉमर्स में एक लड़का और एक लड़की संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार भी परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित रही. कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए गए थे जिनकी मदद से बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया.
बिहार बोर्ड की साइट से रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए रोल और जन्म तिथि को टाइप पर एंटर करना होगा. ऐसा करने पर रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जहां से आप रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.
बीएसईबी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 11 फरवरी 2023 तक चली थी. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 13.18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा राज्य के 1464 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
Bihar Board 12th Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर को दर्ज करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नए पेज पर रिजल्ट खुलेगा.
- अब अपने रिजल्ट की जांच करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें.