बिहार पुलिस अकादमी में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दीक्षांत समारोह और पासिंग आउट परेड के बाद बिहार को करीब दो हजार नए दारोगा मिल गए. 1978 दारोगा में 731 महिला सब इंस्पेक्टर भी इस बैच में शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार सूबे को दारोगा मिले हैं. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी बने हैं.
दीक्षांत समारोह का आयोजन
दीक्षांत समारोह को लेकर शुक्रवार को पूर्वाभ्यास कराया गया था. वहीं शनिवार सुबह इसका आयोजन शुरू कर दिया गया. पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेकर निकलने जा रहे नए दारोगा के परिजन भी पहुंचे. अकादमी के उप निदेशक सह प्राचार्य डीआईजी मो. अबदुल्ला ने बताया कि शनिवार बिहार पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन है. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार सूबे को दारोगा मिलेंगे.
पिछले साल मार्च में प्रशिक्षण शुरू हुआ था
समारोह में अकादमी के निदेशक एडीजी भृगु श्रीनिवासन सहित अनेकों वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बताया कि 2019 बैच के प्रशिक्षु दारोगा का पिछले साल मार्च में प्रशिक्षण शुरू किया गया था. अकादमी में प्रशिक्षु दारोगाओं को पीटीपी, बीपीटी, बीओएसी, मोटर ड्राइविंग, स्वीमिंग, घुड़सवारी आदि का प्रशिक्षण दिया गया है. एक साल तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शनिवार को दीक्षांत परेड बाद प्रदेश की सेवा में वे तैनात किये जायेंगे.
अप्रैल से शुरू होगा 2020 बैच के 2000 प्रशिक्षु दारोगा का प्रशिक्षण
डीआईजी ने बताया कि 2020 बैच के 2000 प्रशिक्षु दारोगा का प्रशिक्षण अप्रैल से शुरू किया जायेगा. 65 वीं बैच के 58 प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग दी जा रही है. उनमें 22 महिला डीएसपी हैं. इसी प्रकार 66 वीं बैच के 33 प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग हो रही है.
सात आईपीएस की ट्रेनिंग होली के बाद शुरू होगी
प्राचार्य अबदुल्ला ने बताया कि बिहार कैडर के सात आईपीएस की ट्रेनिंग होली के बाद शुरू किया जायेगा. 40 दिनों की ट्रेनिंग उन्हें प्रदान की जायेगी. 2019 बैच के 205 सार्जेंट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर पीटीसी के 215 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…