‘बिहार में सरकार जाने की टीस निकाल रही BJP’, RJD नेता बोले- गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गए तेजस्वी, उधर ED ने घेर लिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर पटना समेत दिल्ली के कई ठिकानों पर शुक्रवार को रेड पड़ रही है. राजनीतिक गलियारे में इसे लेकर बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. आरजेडी के कई नेता बीजेपी और केंद्र सरकार पर प्रहार कर रहे. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों के चरित्र को बीजेपी ने धूमिल कर दिया है. जब वो सर्च ऑपरेशन करने की बात कहते तो उन पर विश्वास करना ही मुश्किल है. वो किसी की स्क्रिप्ट लेकर जाते हैं. उधर, शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली पहुंचे कि ईडी ने घेर लिया.
स्क्रिप्ट लेकर काम करी जांच एजेंसियां
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि उनका खुद का कुछ है ही नहीं. वो तो मजबूर हैं, किसी की स्क्रिप्ट लेकर जा रहे हैं. आज तेजस्वी यादव, लालू यादव की बेटियों के यहां सर्च ऑपरेशन कर रहे. क्या हासिल कर रहे? एक बंद केस को खोलकर बस एक टीस निकाल रहे. अगस्त में बिहार में महागठबंधन सरकार पर तिलमिला गए. सरकार जाने की तीस को उन्होंने जांच एजेंसियों के माथे पर रख दिया है. कहा कि लालू यादव और बिहार की महागठबंधन सरकार हिलने वाली नहीं है. इतनी परेशानियों के बाद भी लालू उनके सामने अडिग खड़े हैं. कहा कि बीजेपी ने किसी भी पक्ष और दल के नेता को नहीं छोड़ा है. वो बाज आ जाएं. कहा कि कल अगर वो सत्ता में नहीं होंगे तो उनके साथ इसकी पुर्नावृत्ति हो सकती है.
शक्ति सिंह ने भी केंद्र को घेरा
आगे कहा कि लोग हंसते हैं, संस्थाओं को मखौल उड़ाते हैं. अब इन संस्थाओं की तो चिंता करनी चाहिए. लड़ाई राजनीतिक है तो राजनीतिक ही लड़ें. ईडी और सीबीआई जैसे संस्थानों को आगे करके केवल उनका उपहास ही उड़ाया जा रहा. इन एजेंसियों को स्क्रिप्ट देना बंद कर दें. वहीं आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
तेजस्वी यादव जी विधान सभा बंद होने के बाद होली जैसे त्योहार में गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गये वहाँ भी CBI पहुँच गई बहने जो शादी शुदा है और जीजाओ के यहाँ भी CBI का छापा ! क्या हो रहा है देश में एजेंसीयो का इतना द्रुपयोग 24 में bjp को देश की सत्ता से दूर जाने का डर सता रहा है
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) March 10, 2023
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव विधानसभा बंद होने के बाद होली जैसे त्योहार में गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गए. वहां भी सीबीआई पहुंच गई. बहनें जो शादी शुदा हैं और जीजाओं के यहां भी सीबीआई का छापा चल रहा. क्या हो रहा है? देश में एजेंसियों का इतना दुरुपयोग 24 में बीजेपी को देश की सत्ता से दूर जाने का डर सता रहा है.