बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गुजरात के सूरत से हिरासत में लिए गए अंकित कुमार से पुलिस ने की पूछताछ में यह बात सामने आई है। पुलिस को जांच के बाद अंकित के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए उसे रिहा कर दिया गया है। उसने बताया कि होली के मौके पर वह गुजरात से बिहार स्थित अपने गांव आया था। यहां उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली तो उसने गुस्से में आकर सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दे दी थी।
पटना के सचिवालय थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि शराब के नशे में युवक ने धमकी दी थी। जांच में उसकी कोई गलत मंशा सामने नहीं आई। पुलिस के अनुसार वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला अंकित गुजरात के सूरत में काम करता है। वह प्रतिदिन शराब का सेवन करता है। होली में जब वह अपने गांव पहुंचा तो उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली। लिहाजा शराबबंदी लागू किए जाने से वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से खफा था।
युवक ने पुलिस को बताया कि गुजरात जाने के बाद उसने वहां जमकर शराब पी और गूगल से एक न्यूज चैनल का फोन नंबर निकाला। उस पर वह बोलना कुछ और चाह रहा था। लेकिन उसके मुंह से मुख्यमंत्री और उनके आवास को बम से उड़ाने की बात निकल गई। नशे में होने के कारण उसे पता नहीं चला कि उसने क्या बोल दिया। इस मामले में गुजरात पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है।
पुलिस ने खंगाले मोबाइल
युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को खंगाला। वहीं, उसके पैतृक गांव में भी युवक पर आपराधिक घटनाओं के बारे में जांच पड़ताल की गई। उसके परिजनों और साथियों से भी पूछताछ की गई। लेकिन जांच में पुलिस को युवक का ना तो कोई आपराधिक रिकॉर्ड मिला और ना ही किसी तरह के षडयंत्र का पता चला।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिला संघों में अयोग्य और अवैध…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले (Ramban Accident)…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जल्द ही गर्मी की छुट्टियां शुरू…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट (यूजी)…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/खानपुर : समस्तीपुर जिले के खानपुर इलाके में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/रोसड़ा :- शनिवार को शहर के सिनेमा चौक…