बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने एच3एन2 वायरस संक्रमण को लेकर जारी किया अलर्ट, पटना की एक महिला में मिला है संक्रमण
देश में एच3एन2 वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच इस वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी पटना में एक महिला एच3एन2 वायरस से संक्रमित मिली है। बिहार में इस वायरस का यह पहला मामला है।
देश में तेजी से पांव पसार रहे एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन सभी स्वास्थ्य संस्थानों को भेज दी गई है। इस वायरस का प्रभाव अधिक नहीं हो, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके तहत कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है। विभाग ने तय किया है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिलाया जाए ताकि वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। चूंकि हाल में होली का त्योहार था और उस दौरान बड़ी संख्या में बाहर से लोग बिहार आए थे, इसलिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच पर अधिक ध्यान देगा।
H3N2 Virus के लक्षण भी कोरोना की तरह ही
स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एच3एन2 वायरस के लक्षण कोरोना की तरह ही हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय लोगों से करने के लिए कहा गया है। बुखार व खांसी होने पर उनको अलग रहने व मास्क पहनने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि बिहार में कोरोना से बचाव के उपाय से जुड़ी गतिविधियों में तेजी लाई जाए। सर्दी, खांसी, बुखार व शरीर में दर्द की शिकायत पर मरीजों की कोरोना जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने तक वैसे मरीजों को सावधानी बरतने को कहा जाएगा। रिपोर्ट आते ही संक्रमित मरीजों से कोरोना मरीजों की तरह ही प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।
अभी कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा काफी धीमा
कार्यपालक निदेशक ने कहा कि अभी कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा काफी धीमा है। राज्य में अब तक सात करोड़ 34 लाख 81 हजार 564 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है। छह करोड़ 79 लाख तीन हजार 823 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या भी काफी कम है। अब तक मात्र एक करोड़ 58 लाख 81 हजार 427 लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है।