NMCH के लापता डॉक्टर संजय को ढूंढने पर मिलेगा 2 लाख रुपये का इनाम, SSP राजीव मिश्रा का बड़ा ऐलान
एनएमसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए एक तरफ पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. जिस वजह से पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने घोषणा की है कि जो कोई भी शख्स लापता डॉक्टर को खोजकर लाएगा, उसे पटना पुलिस 2 लाख रुपये का इनाम देगी.
एक मार्च से डॉक्टर संजय लापता:
नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय कुमार एक मार्च से ही लापता हैं. आखिरी बार जब एक मार्च को परिजनों से उनकी फोन पर बात हुई थी, तब संजय ने बताया था कि उनको निरीक्षण के लिए मुजफ्फरपुर जाना है. उसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अबतक कोई फिरौती को लेकर भी कोई कॉल नहीं आया है. ऐसे में अपहरण जैसी कोई बात भी स्पष्ट तौर पर नहीं कही जा सकती है.
वहीं, पत्रकार नगर थाने में परिजनों की शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू की तो एनएमसीएच की पार्किंग में उनकी गाड़ी नहीं मिली. उनकी गाड़ी गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी. डॉक्टर का मोबाइल भी गाड़ी में ही पड़ा मिला था.
सीसीटीवी में पैदल चलते दिखे डॉक्टर संजय:
वहीं कई दिनों बाद 4-5 मार्च को पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा, जिसमें डॉक्टर संजय गाड़ी ड्राइव करते दिखे. उस वीडियो में वह गांधी सेतु पर अपनी कार को पार्क करने के बाद वह पैदल ही हाजीपुर की ओर जाते दिखे. ऐसे में पुलिस का मानना था कि डॉक्टर इंस्पेक्शन के लिए शायद मुजफ्फरपुर गए ही नहीं थे.
आईएमए ने खोला मोर्चा:
उधर दो हफ्ते बाद भी डॉक्टर संजय की बरामदगी नहीं होने से परिजनों के साथ-साथ डॉक्टरों में भी नाराजगी साफ दिख रही है. इसको लेकर आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को जहां पटना के तमाम डॉक्टरों ने बांह पर काली पट्टी लगाकर कामकाज किया, वहीं रविवार को विरोध मार्च निकाला. इस दौरान डॉक्टर संजय की पत्नी ने सरकार से पति की सकुशल बरामदगी के लिए भावुक अपील भी की.