लेब्रा को घी नहीं पचता है… विधानसभा में लड्डू कांड पर आरजेडी विधायक का बीजेपी पर तंज
बिहार विधानसभा में बुधवार को हुए लड्डू कांड पर राज्य का सियासी पारा गर्माया हुआ है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक भाई वीरेंद्र ने इस मुद्दे पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि लेब्रा को घी नहीं पचता है। लालू परिवार को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद विधानसभा परिसर में आरजेडी ने लड्डू बांटे थे। विधानसभा के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों को जब आरजेडी MLA लड्डू खिलाने गए तो धक्का-मुक्की हो गई थी।
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि लेब्रा को घी नहीं पचता है। उनका यह बयान बुधवार को विधानसभा पोर्टिको में भाजपा विधायकों द्वारा लड्डू नहीं खाए जाने के संदर्भ में आया है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि लेब्रा किसको कहते हैं, यह वे नहीं जानते हैं, मगर सुने हैं कि लेब्रा को घी नहीं पचता है। बता दें कि लेब्रा एक डॉग की प्रजाति है।
क्या है लड्डू कांड?
दरअसल, दिल्ली की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी थी। इस खुशी में आरजेडी विधायकों ने विधानसभा में लड्डू बांटे। विपक्षी सदस्य बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन के विरोध में सदन का बहिष्कार करके विधानसभा के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी आरजेडी विधायक केसरी यादव धरना दे रहे बीजेपी के सदस्यों को लड्डू खिलाने पहुंच गए। इस दौरान उनकी बीजेपी विधायकों से बहस हो गई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।
बीजेपी विधायकों के धरने में लड्डू खिलाने पहुंच गए आरजेडी MLA, मारपीट होते-होते बची
बीजेपी विधायकों का आरोप है कि उन्हें परेशान करने के लिए आरजेडी विधायक लड्डू लेकर आए। जब उन्होंने खाने से मना किया तो उन्होंने उनपर लड्डू फेंक दिए। इसके बाद सियासी गलियारे में इस पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। बीजेपी ने आरजेडी के इस कृत्य की निंदा की।