थाने में कराई मजदूरी फिर पैसे के बदले दी शराब की बोतल..! शराबबंदी वाले बिहार की पुलिस पर आरोप
वैशाली के थाने में मजदूरी के बदले शराब बांटी गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मजदूर गमछा और थाने की गाड़ी का चालक जैकेट में शराब ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो महुआ थाना परिसर का है। 21 जनवरी को थाना परिसर में शराब नष्ट करने के लिए मजदूरों को बलाया गया था। इसी दौरान मजदूरों के बीच शराब बांटी गई। इस मामले का वीडियो बुधवार को सामने आया है।
वीडियो के संबंध में महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि वीडियो साजिश के तहत बनाकर गया। वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहे मजदूर ने बताया कि हम काम करने के लिए बुलाए गए थे। हमें मजदूरी के बदले पुलिस ने शराब की बोतल दी। बता दें कि 21 जनवरी को महुआ थाना परिसर में कोर्ट के आदेश से जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा था। शराब नष्ट करने में लगे मजदूरों को मजदूरी के रूप में जब्त शराब में से ही बांट दी गई। वीडियो में थाने की गाड़ी का चालक धीरेंद्र कुमार सिंह भी अपने जैकेट में शराब की बोतल छिपाकर ले जाते दिख रहे हैं।
इस संबंध में एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि शराब नष्ट करने में जिन मजदूरों को बुलाया गया था, उन्हें मजदूरी के रूप में रुपए दिए गए। वीडियो सामने आया है तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।