मनीष कश्यप के तेवर गरम: तमिलनाडु रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर दिया बयान, जानिए किसपर बोला हमला…
तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस चेन्नई के लिए लेकर रवाना हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनीष कश्यप को पुलिस पटना एयरपोर्ट लेकर आई जहां दोपहर के विमान से मनीष को लेकर तमिलनाडु पुलिस चेन्नई जाएगी. गिरफ्तारी के बाद पहली बार मनीष कश्यप ने बयान दिया है.
मनीष कश्यप को लेकर जब पटना और तमिलनाडु पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंची तो मनीष कश्यप ने मीडियाकर्मियों के सामने अपनी बात रखी. मनीष कश्यप ने मीडियाकर्मियों को कहा कि वो पूरे मामले में कहीं गलत नहीं हैं. मनीष के तेवर गर्म दिखे और कहा कि बिहार की बर्बादी के लिए यहां के नेता दोषी हैं. मुझे कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है.
मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने कोई गलत वीडियो नहीं बनाया है. सारे वीडियो यूट्यूब पर हैं. मैंने ये कहा है कि बिहार के मजदूरों को बाहर दिक्कत होती है और ये सच है. मनीष ने कहा कि मुझे बिहार व तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है लेकिन बिहार के नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं है.
मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार और तमिलनाडु पुलिस ने मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है. मुझे दोनों पुलिस पर पूरा भरोसा है. बता दें कि तमिलनाडु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर मनीष कश्यप को लिया है. 31 मार्च को मनीष कश्यप को मदुरई कोर्ट में पेश किया जाएगा. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में भी केस दर्ज किए गए हैं.