होली पर दिल्ली व बेंगलुरु से पटना आने का हवाई किराया 12 हजार और चेन्नई व हैदराबाद से पटना आने का हवाई किराया 13 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. दिल्ली के लिए यह सामान्य से चार गुना और हैदराबाद व कोलकाता के लिए तीन गुना, जबकि बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई के लिए ढाई गुना हो चुका है.
चार मार्च को हवाई किराया दर सर्वाधिक है. इसकी वजह पांच मार्च को रविवार होना और सात मार्च से होली की छुट्टी होना है. इसके कारण महज एक दिन की छुट्टी लेने पर लोगों को होली में घर आने का अवसर मिल जा रहा है. इसलिए चार मार्च के लिए टिकटों की सबसे अधिक मांग है और इसी दिन हवाई टिकटों को दाम सबसे अधिक है.
सोमवार को कार्यदिवस हाेने से रविवार को महानगरों से पटना आने वालों की संख्या कम है, जिससे रविवार के टिकट के दाम कम हैं. हालांकि, आम तौर पर रविवार को टिकटों के दाम सबसे अधिक होते हैं. सोमवार को टिकटों की कीमत में फिर से वृद्धि दिखती है, जिसकी वजह मंगल व बुधवार को होली की छुट्टी होना है. मंगलवार को होलिका दहन होने के कारण हवाई टिकट की कीमत कम है, क्योंकि होली पर घर आने वाले अधिकतर लोग उससे पहले ही पटना पहुंच जाना चाहते हैं.
शहर- 4 मार्च – 5 मार्च- 6 मार्च- 7 मार्च
दिल्ली-12151-7424-9211-7424
मुंबई-11832-9453-6174-7097
चेन्नई-13323-10226-8126-8179
हैदराबाद -13507-11610-10008-7628
बेंगलुरू-12352-9733-8419-7973
कोलकाता-6404-6036-5374-4541
दिल्ली से पटना आने वाली बीएसआरटीसी की बस सेवा की आधी से ज्यादा टिकट फुल हो चुके हैं. दिल्ली से दो बसें पटना आती हैं. इनमें एक स्लीपर है, जबकि दूसरा सीटर है. स्लीपर में 51 सीटें हैं और दिल्ली से पटना का इसका किराया 1650 रुपये है, जबकि स्लीपर में 42 सीटे हैं और दिल्ली से पटना का इसका किराया 1900 रुपये है . दोनों बसों के आधी से ज्यादा टिकट बुधवार शाम तक फुल हो चुके थे . इसकी बड़ी वजह ट्रेनों में नो रूम और विमानों के टिकटों की बहुत ऊंची कीमतों पर मिलना है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के किसानों को एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पहलगाम में हुये आंतकी हमले को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- पहलगाम में हुए आतंकी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र के लगुनियाँ सुर्य…