समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश कुमार के प्रधान सचिव आमलोगों की तरह शहर में निकले, सड़क किनारे चाय-गोलगप्प खाकर लिया फिडबैक, देखें तस्वीर

देश में वैसे तो आपने हजारों सीनियर आईएएस अधिकारियों को देखा होगा जो बिना लाव लश्कर के घर से बाहर कदम तक नहीं रखते हैं लेकिन आज हम आपको बिहार के एक ऐसे पावरफुल और सीनियर आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पावर से ज्यादा सादगी को लेकर चर्चा होती है. इनकी सादगी ऐसी है कि बिना किसी बॉडीगार्ड और तामझाम के सड़क पर जायजा लेने निकल जाते हैं.

हम बात कर रहे हैं बिहार कैडर के 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ की, जो अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं, साथ ही साथ इनके पास कैबिनेट सेक्रेटरी और वित्त विभाग की जिम्मेदारी है. लेकिन इस अफसर की सादगी ऐसी है कि मंगलवार को चैती छठ का सुबह में सूर्योदय का अर्घ्य देने के बाद दिन में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा और फिर सचिवालय में वित्त विभाग का काम निपटा कर पहुंच गए भगवान बुद्ध की पावन धरती यानी गया.

IMG 20220723 WA0098

डॉक्टर एस सिद्धार्थ बुधवार की अहले सुबह गया कि सड़कों पर आम लोगों के बीच पहुंच गए. यहां डॉक्टर सिद्धार्थ ने पहले आम आदमी की तरह गया शहर की साफ-सफाई का कर रहे नगर निगम के गाड़ी चालक से बात की फिर वहां से पहुंच गए रिक्शा वाले के पास. उनकी जिंदगी कैसे चल रही है, उसके बारे में इस अफसर ने जानने की कोशिश की, फिर वहीं लगे ठेले पर लिट्टी और छोले का स्वाद लेने के बाद ठेठ देहाती गांव गवाई के लोगों की तरह पानी-पीने वाले जग से सड़क के किनारे पानी पीते दिखे. सिद्धार्थ ने भगवान बुद्ध के दर्शन और शांति पाठ के बाद दोपहर में गया सर्किट हाउस में नगर निगम कमिश्नर और जिलाधिकारी से मीटिंग कर कई निर्देश दिए.

new file page 0001 1

बिहार के इस ईमानदार और स्वच्छ छवि के आईएएस अधिकारी की एक और खासियत है. आम लोगों की समस्या पर इनकी नजरें पैनी रहती हैं और गरीब मजलूम की समस्या जानकर उसका निपटारा करने में इनको बहुत आनंद आता है. जब बिहार के विकास की बात होगी तो किसी काम को कम समय में बहुत अच्छा और जनता के लिए फायदेमंद कैसे हो सकता है, उसमें इनकी दिलचस्पी सबसे अधिक रहती है.

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230301 WA0084 01IMG 20230314 WA0036 01IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled