हाजीपुर में सरकारी CNG बस धूं-धूं कर जली, 54 यात्री सवार थे…
वैशाली जिले के हाजीपुर NH 22 पर एकारा गांव के पास एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सीएनजी बस बिहार राज्य परिवहन निगम की है। बस NH पर घंटो तक जलती रही। इस दौरान सड़क पर यात्रियों से भरी दूसरी गाड़ियां बगल से ही जा रही थी। जिससे बड़ी हादसा हो सकता था। बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी। बस के सभी यात्री सुरक्षित है। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।
हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। जानकरी के अनुसार उस वक्त बस में 54 यात्री सवार थे। हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी दोनों फरार हो गए हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
बिहार सरकार की रोडवेज बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी। तभी फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि बस में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर जलती बस पर काबू पा लिया है। राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हाजीपुर में द बर्निंग बस। 54 यात्री बाल बाल बचे। चलती बस धू-धू कर चली देखिए भयावह तस्वीरें।#hajipur #burningbus #Bihar #accidental pic.twitter.com/VainffSUCb
— NBT Bihar (@NBTBihar) March 1, 2023




