दरभंगा में टला बड़ा हादसा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
दरभंगा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इस तरह बड़ी घटना होने से बची।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में लगी आग का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। समय रहते रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। घटना पंडासराय गुमटी के पास की है। जहां इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि ट्रेन दरभंगा से दिल्ली जा रही थी तभी अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से पैंट्रीकार में आग लग गयी। रेल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।