Bihar

बिहार: AK-47 वाली ब्यूटी क्वीन श्वेता झा खुद पहुंची थाने, पुलिस ने पूछा- आपके पास कहां से आई AK-47

AK-47, फिर इंसास राइफल और LMG, ये तीन तरह के अत्याधुनिक हथियार कहां से आए? यह सवाल शनिवार को पटना में अगमकुआं थाना की पुलिस ने नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी और 2021 के मिसेज इंडिया की विनर रही श्वेता झा से पूछे हैं।

अत्याधुनिक हथियारों के साथ श्वेता झा ने खींचवाई थीं। इन फोटो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। फिर वहीं 4 फोटो वायरल हो गए थे।

मीडिया में खबर आने के बाद 15 मार्च की शाम अगमकुआं थाना की पुलिस भागवत नगर स्थित श्वेता झा के ससुराल पहुंची थी। घर की दीवार पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया था।

इस नोटिस के जरिए 18 मार्च की सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए श्वेता झा को अगमकुआं थाना बुलाया गया था। हालांकि, वो करीब पौने दो घंटे की देरी से थाना पर पहुंची थीं।

इसके बाद पुलिस ने अपनी पूछताछ शुरू की, जो करीब ढाई घंटे तक चली। इस मामले में पटना सिटी के SDPO अमित शरण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल रही है।

कहा- पति बताएंगे हथियार कहां से आए?
सूत्रों के अनुसार थाने में पूछताछ थानेदार सुधीर कुमार और इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर श्यामला कुमार ने किया। जब इन दोनों ने पूछा कि हथियार कहां से आया आपके पास? तब श्वेता ने जवाब दिया कि इसके बारे में मेरे पति चंदन कुमार झा ही बताएंगे। उनको ही पता है कि क्या है? किसका है? कहां से आया था?

इस संबंध में एक फोटो भी पुलिस को दिखाया गया है। पुलिस ने श्वेता से पूछा कि फोटो में जो हथियार आपके हाथों में दिख रहा है, वो लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी है? कहां पर और कब ये फोटो ली गई थी? किनके साथ आप गई थीं? कौन-कौन लोग इस मामले में शामिल हैं?

पूछताछ के बाद जब थाना से बाहर श्वेता निकलीं तो उनका सामना मीडिया टीम से भी हुआ। तब सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस ने जो सवाल पूछे उसका जवाब दिया। मेरे साथ जो हो रहा है, वो सब पति करवा रहे हैं।

फोटो से पहले श्वेता झा का एक पिस्टल के साथ भी बनाया गया वीडियो भी वायरल हुआ था। जब उस मामले में पूछा गया तो कहा कि वो एक पिस्टल की तरह दिखने वाला लाइटर है। दावा किया कि उस बारे में वो पहले ही आर्थिक अपराध इकाई को बता चुकी हैं।

पति झूठा और दोस्त अभिषेक यादव भगवान

मीडिया के सामने श्वेता झा अपने पति चंदन कुमार झा को ही झूठा बताने लगीं। उनके ऊपर ही आरोप लगाने लगी। कहा कि AK-47 के साथ पति की भी फोटो है। कुछ फोटो दिखाते हुए कहा पति उन्हें प्रताड़ित करते हैं।

इस कारण 15 साल का रिश्ता वो संभाल नहीं पा रही हैं। इसलिए उन्हें अपने पति से डाइवोर्स चाहिए। बेटी भी अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती है। कई तरह के आरोप पति पर ही लगा दिया।

वहीं, श्वेता झा की नजर में उनका अपना दोस्त अभिषेक यादव भगवान की तरह है। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए श्वेता झा के पति चंदन कुमार झा को भी बुलाया था। इनसे भी कुछ सवाल पूछे गए। चंदन के अनुसार जो सवाल उनसे पूछे गए, उसके जवाब भी उन्होंने पुलिस को बता दिया है।

Avinash Roy

Recent Posts

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

4 मिनट ago

समस्तीपुर: सोशल मीडिया पर पर फेक आईडी बनाकर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का पोस्ट वायरल, FIR दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…

8 मिनट ago

समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…

26 मिनट ago

विद्यापतिनगर के सुमित ने ISRO की प्रतियोगी परीक्षा पास की, वैज्ञानिक का पद किया प्राप्त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…

37 मिनट ago

समस्तीपुर में DPO ने नौ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से पूछा स्पस्टीकरण, जानें क्या है मामला…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…

9 घंटे ago

दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के परिवार को भी अपराधियों ने उजारा; दिव्यांग पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चे और बूढ़ी मां पर टूटा दुःखों का पहाड़

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…

9 घंटे ago