बिहार: ट्रक ने पुलिस वाहन को रौंदा, हवलदार की दर्दनाक मौत- दारोगा की हालत गंभीर; गाड़ी के उड़े परखच्चे
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कंटेनर ट्रक ने पुलिस वाहन को ऐसा रौंदा कि उसके परखच्चे उड़ा दिए। दुर्घटना में सरैया थाना के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गई। एक सिपाही जख्मी हो गया। भाग रहे कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया गया है। गाड़ी पर सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर पर ऑटो वाहन लदे हैं।
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट स्थित एनएच 722 पर शनिवार की देर रात थाना की गस्ती गाड़ी में एक बड़ी ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मारकर कुचल दिया। इस घटना में थाना की गस्ती गाड़ी (सूमो) के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे गस्ती दल के प्रभारी एसआई बीएन सिंह व हवलदार महेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में फंसे दोनों को अन्य लोगों की मदद से गाड़ी का गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में घायल मोकामा निवासी हवलदार महेश यादव (करीब 55) की मौत हो गई। जबकि एसआई बीएन सिंह का इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सरैया थाना की सरकारी गाड़ी सूमो से एसआई बीएन सिंह के नेतृत्व में चार पुलिसकर्मी एक निजी चालक के साथ गस्ती गाड़ी के साथ रेवाघाट की तरफ निकले थे। गस्ती गाड़ी रेवाघाट के पास एनएच किनारे खड़ी कर चालक और तीन अन्य पुलिसकर्मी बाहर निकले थे। हवलदार महेश यादव और दारोगा बीएन सिंह गाड़ी में बैठे थे। इसी दौरान छपरा की तरफ से तेज गति में आ रही ऑटो लोड एक बड़ी ट्रक ने थाना की गस्ती गाड़ी में ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग धमाका से जग गए।
ठोकर लगने के बाद एसआई बीएन सिंह गस्ती गाड़ी में हीं फंस गए थे जबकि हवलदार महेश यादव भी टक्कर लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गए थे। हादसे की सूचना मिलते हीं थाना से थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को लेकर सीएचसी सरैया पहुंचाया। पीएचसी से दोनों घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। मेडिकल में इलाज के दौरानमहेश यादव की मौत हो गई। देर रात एसएसपी राकेश कुमार भी मेडिकल पहुंचे और हादसे की जानकारी लिया। बताया जा रहा है ट्रक चोरी की है। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। पकड़े गए ड्राइवर और खलासी से पुलिस पूछताछ कर रही है।