बिहार में अमित शाह (Amit Shah) की रैली रद्द होने से राज्य की राजनीति गरमा गयी है. जहां बीजेपी (BJP) राज्य सरकार पर लॉ एंड ऑडर न संभालने का आरोप लगाते हुए हमला कर रही है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने साफ-साफ कह दिया कि बिहार में आने वाले हर मंत्री और नेता को पूरी सुरक्षा जिम्मेदारी के साथ देते हैं. अमित शाह की रैली रद्द किसी और कारण से हुई होगी. हम लोग हर बात का ध्यान रखते हैं. वो अब नहीं आ रहे हैं तो कोई और बार होगी. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे (भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुख की बात है. हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए. बता दें कि इस बीच खबर आ रही है कि सासाराम और नालंदा में स्थिति को काबू करने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है. इसके साथ ही, इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गयी है. पुलिस की टीम लगातार वहां कैंप कर रही है.
इस बीच बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा जारी रहेगा. वो नवादा में इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि, सासाराम की रैली रद्द हो गयी है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसे लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के मंत्री को अब बिहार में सुरक्षा नहीं दे पा रही. हमारे आराध्य सम्राट अशोक की जयंती का कार्यक्रम था. मगर अब रद्द करना पड़ रहा है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…