Bihar

अमित शाह से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, RLJD बीजेपी के साथ जाएगी?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। गृह मंत्रालय में शाह के दफ्तर में चल रही इस मुलाकात से एक बार फिर कुशवाहा की नई पार्टी आरएलजेडी के बीजेपी के साथ आने और एनडीए में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं। कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल भी मीटिंग में मौजूद थे जो करीब 45 मिनट तक चली।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर रालोजद बनाने के तुरंत बाद उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बीजेपी कैंप में काफी पॉजिटिव हलचल दिखी थी। लेकिन बीजेपी ने बिहार में जब से कुशवाहा बिरादरी के ही सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तब से उपेंद्र कुशवाहा का एनडीए या बीजेपी में भाव कम होने की आशंका जताई जा रही है।

कुशवाहा पहली बार बीजेपी के साथ अपनी पुरानी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानी रालोसपा 2014 का लोकसभा चुनाव लड़े थे। तब बीजेपी ने कुशवाहा की पार्टी को एनडीए गठबंधन में 3 सीट लड़ने के लिए दी थी और रालोसपा तीनों सीट जीत गई थी। कुशवाहा केंद्र में मंत्री बनाए गए थे। लेकिन 2017 में नीतीश के महागठबंधन छोड़कर वापस बीजेपी से हाथ मिलाने और एनडीए में आने के बाद से कुशवाहा का समीकरण बिगड़ता गया और 2018 के आखिर में वो सरकार से इस्तीफा देकर निकल लिए।

कुछ महीने पहले तक नीतीश को पीएम कैंडिडेट बताने वाले कुशवाहा अब नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रहे हैं। बिहार में बदले हुए समीकरण में एनडीए में कोई ताकतवर पार्टी नहीं बची है। बीजेपी अपनी शर्तों पर ही सीट बांटना चाहती है। इस वजह से दो धड़ों में बंट चुकी रामविलास पासवान की लोजपा और कुशवाहा सब बीजेपी नेतृत्व की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा को 6 सीटें दी थीं और उसने सारी सीटें जीती थीं। अब चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों को मिलाकर भी बीजेपी शायद इतनी सीट देने के मूड में नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा भी कम से कम 3 सीट खोज रहे हैं जितनी 2014 में मिली थी। पीएम मोदी के नाम पर चुनाव दर चुनाव लड़ और जीत रही बीजेपी इस बार बिहार में 9-10 सीट गठबंधन में देने को तैयार नहीं दिख रही है।

उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से गुरुवार शाम की मुलाकात सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी को सरसरी तौर पर अपनी मांग रखने की कोशिश है। अमित शाह और बीजेपी दोनों बिहार में महागठबंधन की चुनौती को समझ रहे हैं और जवाब में जिताऊ गठबंधन बनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। लेकिन सीटों की कहानी को लेकर अभी चर्चा और बैठकों का दौर इस साल के अंत तक चलता ही रहेगा।

Avinash Roy

Recent Posts

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

19 मिनट ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

38 मिनट ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

1 घंटा ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

2 घंटे ago

क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…

3 घंटे ago

वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को अरेस्ट करो; राहुल गांधी की मांग को लालू यादव का समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…

4 घंटे ago