समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अतीत पटना का : ब्रिटिश काल में यहां हुई थी शहर की पहली बोरिंग, इसी कारण नाम पड़ा बोरिंग रोड

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

सुबोध कुमार नंदन, पटना. बोरिंग रोड का इलाका किसी परिचय का मोहताज नहीं है. बोरिंग रोड राजधानी के प्रमुख पॉश इलाकों में से एक है. बोरिंग रोड का सरकारी नाम जयप्रकाश नारायण पथ है. यह दो भागों में बंटा है. एक बोरिंग रोड दूसरा बोरिंग कैनाल रोड. यह पटना वीमेंस कॉलेज मुहाने (बेली रोड) से कोने से शुरू होता है और एएन कॉलेज से सटे प्रसिद्ध पानी टंकी के पास समाप्त होता है. वहीं बोरिंग रोड चौराहा से उत्तर का इलाका बोरिंग कैनाल रोड कहलाता है. इसके पहले इसे स्टुअटे रोड के नाम से जाना जाता था.

आज बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड महानगर के तर्ज पर जागता है और देर रात सोता है. वर्ष 1950 में बोरिंग रोड के पास मैदान थे, जहां खेती- किसानी होती थी. ब्रिटिश काल में पटना की पहली बोरिंग इसी इलाके में हुई और पानी टंकी (जल मीनार) बनी, जो अब भी है. इसी जल मीनार से पूरे शहर में बोरिंग के पानी की सप्लाइ होती थी. इसके कारण इसका नाम बोरिंग रोड पड़ा. बोरिंग रोड का पहला मकान कम्युनिस्ट पार्टी के नेता चंद्र शेखर बाबू का बना. धीरे -धीरे पूरा इलका मकानों से भर गया. आज जहां अलंकार प्लेस है, वहां 40 साल पहले खप्परपोश दुकानें हुआ करती थीं. 1950-60 में आधुनिक बोरिंग रोड चौराहे के आसपास शिक्षित बंगाली परिवार बसना शुरू किये.

new file page 0001 1

1951 में चौराहे पर शुरू की थी चाय टोस्ट की दुकान

बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित क्वालिटी कॉर्नर इस इलाके की सबसे पहली और पुरानी मिठाई की दुकान है, जो अपने समोसे और इडली के लिए प्रसिद्ध थी. देश के बंटवारे के बाद लाहौर से पलायन कर पटना आ बसे सरदार महेंद्र सिंह ने 1951 में बोरिंग रोड चौराहा पर चाय-टोस्ट की दुकान से शुरुआत की.

IMG 20230324 WA0187 01

तेजी से खुले ब्रांडेड शोरूम

अत्याधुनिक अपार्टमेंट में उच्च आय वर्ग के लोगों की आबादी तेजी से बसने के कारण ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम भी तेजी से खुले. इस वक्त तो बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम का हब बन चुका है. तनिष्क, अलंकार ज्वलेर्स, कल्याण ज्वेलर्स, मलाबार, पीसी ज्वेलर्स, रिलायंस ज्वेल, सैकनो, टीबी जेड प्रमुख हैं.

IMG 20230109 WA0007

बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के पास थी काठ की एक पुलिया

प्रभांशु कुमार बताते हैं कि 1952 -53 में बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के पास काठ की एक पुलिया थी, जो तीन से चार फीट थी. कहीं कोई मकान या दुकान का नामोनिशान नहीं था. दूर-दूर मैदान ही दिखाई देता था. आज के बोरिंग कैनाल रोड में गोरख नाथ मेंशन के पास प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बाबू गोरखनाथ सिंह, विधान पार्षद सिद्देश्वरी प्रसाद सिन्हा और एक बंगाली रइस पिंटू घोष के मकान थे. इन तीन घरों के अलावा कुछ नहीं था. रास्ता कच्चा था और बोरिंग रोड चौराहे से राजापुर पुल तक बड़ा खुला नाला था. पुराने मकान के नाम पर धरहरा हाउस बचा है. बोरिंग रोड की पहली दवा दुकान होने का गौरव बोरिंग कैनाल मेडिकल को प्राप्त है, जिसे वर्ष 1968 में कारु प्रसाद ने खोला था. नाश्ते की दुकान के नाम पर सरदार जी की दुकान बोरिंग रोड चौराहे पर थी. इसके अलावा मोती पान दुकान पुरानी दुकानों में से एक है.

IMG 20230314 WA0036 01

1987 -88 के बाद तेजी से आबादी बढ़ी

अलंकार ज्वेलर्स के मदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अलंकार प्लेस कर्नल रितु लाल मित्रा के स्वामित्व वाली भूमि पर बनाया गया और अलंकार प्लेस के पीछे और बगल में भूमि के परिसर को मित्रा कंपाउंड कहा जाता था. इस कंपाउंड में ही धनराज टावर, कुमार टावर और अंजलि अपार्टमेंट है. अलंकार ज्वेलर्स के संस्थापक स्व बैजनाथ प्रसाद ने कर्नल मित्रा से मित्रा परिसर का एक हिस्सा खरीदा और अलंकार प्लेस का निर्माण शुरू किया. बोरिंग रोड इलाके का पहला बड़ा मार्केट और वाणिज्यिक परिसर अलंकार प्लेस है. 1980 के दौरान अलंकार परिवार ने इस इलाके में अपना कारोबार केंद्र स्थापित किया. वर्ष 1987 -88 के बाद इस इलाके में तेजी से आबादी बढ़ी और नये मकान और नये-नये मार्केट बनने लगे. इस इलाके में ब्रांडेड कंपनियों ब्यूटी पालर्स, कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट, ब्रांडेड कंपनियों के रेडिमेड वस्त्रों के दर्जनों शोरूम खुल चुके हैं.

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230301 WA0084 01

IMG 20221203 WA0074 01

Post 193 scaled

20201015 075150