बिहार के भोजपुर जिले में बड़ी बैंक लूट होते-होते बच गई। शाहपुर स्थित दक्षिण बिहार बैंक की शाखा में बुधवार सुबह अचानक हथियारबंद लुटेरे पहुंच गए और बैंक कर्मियों पर बंदूक तान दी। फिर मैनेजर से मारपीट की गई। हाथापाई के दौरान बंदूक जाम हो गई और उसमें से गोली नहीं निकली तो लुटेरे दुम दबाकर भाग खड़े हुए। हालांकि, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बता दें कि बिहार में बीते दो महीने के भीतर आधा दर्जन बैंक लूट की वारदात हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के शाहपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार को नकबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। सुबह करीब 10.30 बजे की घटना है। बताया जा रहा है कि तीन हथियारबंद बदमाश अचानक बैंक में घुसे और कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। इसके बाद मैनेजर से हाथ ऊपर करने के लिए कहा गया।
इस दौरान बदमाश मैनेजर को पीटने लगे। किसी ने पीछे से लुटेरों को धक्का दिया तो हाथापाई होने लगी। इस दौरान बंदूक जाम हो गई और गोली नहीं चली। इसके बाद सभी बदमाश मौके से बिना पैसे लिए ही भाग निकले। इस तरह बड़ी बैंक लूट होते-होते बच गई। अगर बंदूक से गोली चल जाती तो जनहानि भी हो सकती थी।
लगातार बैंक लूट से उठ रहे सवाल
बिहार में लगातार हो रही बैंक लूट की वारदातों से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले महीने समस्तीपुर जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ही अलग-अलग शाखाओं से तीन बार लूट हुई, जिनमें लुटेरे 41 लाख रुपये उड़ाकर भाग गए। इसी महीने सारण जिले के सोनपुर में बदमाशों ने पीएनबी शाखा से करीब 13 लाख रुपये लूट लिए। एक दिन पहले मंगलवार को जमुई जिले के चकाई बाजार में लुटेरे ग्राहक बनकर आए और 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- निर्देश व आदेश का अनुपालन नहीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के…