बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। मंगलवार को राजधानी पटना पहुंचे भक्तचरण दास ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिस राज्य के दौरे पर जाते हैं, वहां हिंसा शुरू हो जाती है। बता दें कि शनिवार को अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर आए हुए थे।
भक्तचरण दास ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा की घटना का कोई प्रभाव सूबे के किसी चुनाव पर नहीं पड़ेगा। अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री किस मकसद से दौरा कर रहे हैं, जनता को पता है।
गौरतलब है कि रामनवमी के बाद सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा हुई थी। बीजेपी ने इसी कारण से अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया था। वहीं नवादा में आयोजित एक रैली में अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा था कि यदि 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो दंगा करने वालों को उलटा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…