बिहार के मोतिहारी, कटिहार, दरभंगा और सीवान में NIA की रेड, PFI कनेक्शन की तफ्तीश
प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI से जुड़े कई लोगों के खिलाफ जांच एजेंसी NIA ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के करीब 17 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी क्रम में बिहार के दरभंगा, सीवान, कटिहार और मोतिहारी में एनआईए की रेड की सूचना है. बताया जा रहा है कि एनआई टी की टीम ने राज्य के अन्य जिलों में भी दबिश दी है.
बिहार के दरभंगा स्थित उर्दू बाजार के लोकेशन सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसी क्रम में बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित कुआंवा गांव इलाके में सज्जाद अंसारी के आवास सहित अन्य लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहीं सीवान के नगर थाना पुलिस की सहयोग से एक घर के परिजन से एनआईए ने पूछताछ की, जबकि कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र में भी एनआईए ने छापा डाला.
बता दें कि बिहार में एनआईए की रेड की पहली सूचना मोतिहारी के कुआंवा गांव में से आई जहां सज्जाद अंसारी के घर रेड डाली गई. सज्जाद अंसारी सऊदी अरब में करता है काम विदेश में काम करने के दौरान प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में आने की खबर है. इससे जुड़े मामले की पड़ताल के बाद हुई आज की ये कार्रवाई की गई है. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, इरशाद नाम के एक अन्य आरोपी को पिछले कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही जांच एजेंसी को कई नए इनपुट्स मिले थे.
बता दें कि देश में विध्वंसक कार्रवाई की साजिश के खिलाफ देश की महत्वपूर्ण संस्था NIA की टीम ने पूर्वी चंपारण में एक बार फिर कार्रवाई की. करीब तीन महीने पहले PFI के सक्रिय सदस्य के रूप में चिन्हित गिरफ्तार इरशाद की निशानदेही पर NIA ने इरशाद चकिया के हरपुर किशुनी गनव में छापेमारी कर इरशाद को गिरफ्तार किया था. इसके पास से PFI से जुड़े कई दस्तावेज और देश विरोधी गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा की गई थी. इरशाद की निशानदेही पर NIA की टीम में कुआंवा गांव में दस्तक दी.