बिहार विधानसभा से BJP विधायक को मार्शलों ने हाथ और पैर से उठाकर किया बाहर
बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन हिंसा पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को 4 मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर छोड़ दिया। मार्शल विधायक को हाथ और पैर से उठाकर सदन के बाहर तक लेकर आए।
सदन से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का सवाल पूछा था। मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी। स्पीकर ने मार्शल बुलाकर मुझे सदन से बाहर निकाल दिया। सदन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों नहीं थे। मैं तो उन्हें बुलाकर जवाब मांग रहा था।
स्पीकर की विधायक पर इस कार्रवाई के बाद सदन से बीजेपी विधायकों ने वॉक आउट कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 28 मिनट में ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बिहार में हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक NIA जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ सदन में जमकर नारेबाजी हो रही है।
विजय कुमार सिन्हा ने लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि शराब से मौतें हो रही हैं। बालू माफिया बेखौफ हैं। हत्याएं हो रही हैं। पुलिस को खदेड़-खदेड़ कर मारा जा रहा है। सरकार चुप बैठी है।





