नीतीश की जेडीयू विधान परिषद में भी दूसरे नंबर पर गई, बीजेपी बनी काउंसिल में सबसे बड़ी पार्टी
बिहार विधान परिषद में भाजपा अब सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने दो पर जीत हासिल की है। इस दो पर जीत के बाद विधान परिषद में भाजपा सदस्यों की संख्या 24 हो गई है। वहीं, चुनाव परिणाम के बाद जदयू के सदस्यों की संख्या 24 से घटकर 23 हो गई है।
वहीं, राजद सदस्यों की संख्या विधान परिषद में 14 है। इसके अलावा कांग्रेस के चार, सीपीआई के एक, हम के एक, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के एक और पांच निर्दलीय हैं। वहीं, एक सीट खाली है। उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनने पर नेताओं-कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।