बिहार शिक्षक भर्ती: जून में BPSC जारी करेगी अधियाचना! जानिए कहां कितने पद और कितनी मिलेगी सैलरी
बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों की नियुक्त के लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को राज्य सरकार के द्वारा इस दिशा में कदम उठाते हुए शिक्षकों का नया वेतनमान तय (salary slab of teachers in Bihar is fixed) कर दिया गया. वहीं, बिहार के सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची भी मांग ली गयी है. ऐसे में समझा जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा नयी नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार हो गया है. इस बार सरकार शिक्षकों का नियोजन नहीं, बल्कि, स्थाली नियुक्ति राज्यकर्मी के रुप में करने वाली है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) विज्ञापन निकालने की तैयारी कर रहा है.
जल्द खत्म होगा शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार
बिहार में शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सूत्रों के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जून के पहले सप्ताह में बहाली के लिए आवेदन मांगी जा सकती है. इस संबंध में शिक्षा विभाग मई के पहले सप्ताह में रिक्तियों की सूची आयोग को भेज देगा. इसके बाद, बीपीएससी नियुक्ति के लिए एक कैलेंडर जारी करेगी. इसमें आवेदन की तिथि से लेकर संभावित परीक्षा की तिथि तक लिखी होगी. बताया जा रहा है कि पद के मानकों के अनुरुप कुछ बदलाव भी किया जा रहा है.
कितनी मिलेगी सैलरी
राज्य सरकार के द्वारा शिक्षकों की स्थाय नियुक्ति के बाद मिलने वाले वेतनमान की भी घोषणा कर दी गयी है. शुक्रवार को सरकार के द्वारा शिक्षकों के वेतन के लिए चार स्लैब की घोषणा की गयी है. जिसमें कम से कम वेतन 25 हजार और अधिकतम वेतन 32 हजार रुपये है. कक्षा 1- 5वीं के शिक्षकों को सरकार 25 हजार मासिक वेतन देगी. जबकि, कक्षा 6-8वीं के टीचरों को 28 हजार, कक्षा 9- 10वीं के शिक्षकों को 31 हजार और कक्षा 11- 12वीं के छात्रों को राज्य सरकार के द्वारा 32 हजार रुपये वेतन के रुप में दिया जाएगा.
कहां कितनी रिक्तियां
राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों के डीईओ का आदेश दिया गया था कि वो अपने यहां रिक्त पदों की जानकारी तुरंत दें. डीईओ के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कक्षा एक से पांच- 87222 पद, कक्षा छह से आठ- 1745 पद, कक्षा नौ से 10- 33000 पद और कक्षा 10 से 12 – 57000 पद रिक्त हैं.