नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली बेहतर: लालू राज में योग्य शिक्षक हुए बहाल, अभी सर्टिफिकेट जुगाड़ कर करते हैं नौकरी: मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू सरकार में योग्य शिक्षक बहाल किए गए। लालू यादव ने शिक्षक नियुक्ति के लिए जो प्रक्रिया अपनाई थी, उसमें पढ़ाने वाले शिक्षक चयनित होते थे। अभी जो शिक्षक हैं, वह पढ़ाते नहीं है। वह किसी तरह सर्टिफिकेट व्यवस्था करके नौकरी कर रहे हैं।
बता दें कि शिक्षक नियुक्ति को लेकर नई नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। नई नियमावली का विरोध भी हो रहा है। सत्ता पक्ष के नेता इस नियमावली की सराहना कर रहे हैं, तो विपक्ष के नेताओं और शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से लगातार विरोध हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि जब लालू प्रसाद की सरकार थी, तब अच्छे शिक्षकों की बहाली होती थी। सभी शिक्षक योग्य होते थे। अभी के समय में शिक्षक अभ्यर्थी इधर-उधर से डिग्री लेकर आ जा रहे हैं और नौकरी ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षक नियमावली बेहतर है। इसके आने के बाद अब अच्छे और योग्य शिक्षकों की बहाली होगी। इस नियमावली में कोई गड़बड़ी नहीं है।
जहरीली शराब कांड पर बोले- छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है
जीतन राम मांझी ने मोतिहारी जहरीली शराब कांड पर कहा कि राज्य की आबादी 14 करोड़ है। छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है। CM नीतीश कुमार पहले ही घोषणा कर चुके हैं, जहरीली शराब से मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
मांझी ने ये बातें वैशाली में कही। वे लालगंज में भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद महुआ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है। इसमें कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं सकता। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार संकल्पित है, लेकिन घटनाएं हो जाती है।