बिहार के नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोगों के जख्मी होने की खबर, SP-DM पहुंचे, बम की आशंका
नालंदा के बिहार शरीफ में धारा 144 के बीच शनिवार को धमाका हुआ है। घटना बिहार थाना इलाके के पहाड़पुर एंव बड़ी दरगाह मोहल्ले के बीच एक झोपड़ी में अचानक ब्लास्ट होने से अफरातफरी मच गई। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका बम का है या फिर पटाखे का।
धमाके की जानकारी मिलने के बाद डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुमटी के बगल के झोपड़ी में कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी अंदर से सफेद धुआं निकला और तेज धमाका हुआ। घटनास्थल पर खून के छींटे भी दिखाई दिए हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि धमाके में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह के विस्फोट का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है। लेकिन पूरी जांच के लिए पटना के एफएसएल की टीम बुलाई गई है। फिलहाल एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है।