बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना मेट्रो सुरंग के काम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने पटना मेट्रो के लिए खास तौर पर तैयार किये गये लोगो का भी अनावरण किया. मोइन-उल-हक स्टेडियम में समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी कुमार के साथ थे. इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में मेट्रो का काम समय पर पूरा हो जाएगा और बजट की कमी को अब दूर कर लिया गया है.
पटना मेट्रो के लोगो के लिए काफी दिनों से लोग इंतजार में थे. मेट्रो लोगो के लिए बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, मुंबई समेत देश भर से करीब 7500 डिजाइन आयी थी. जिनकी स्क्रीनिंग का काम करीब साल भर चला. कुल 7500 डिजाइयों में से करीब दो हजार डिजाइन तो सिर्फ पटना के लोगों ने भेजी थी. बड़ी संख्या में डिजाइन के आवेदन आने से अंतिम चयन में काफी समय लगा. आखिरकार शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने आधिकारिक रूप से पटना मेट्रो के लोगो का अनावरण कर दिया. मालूम हो कि पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) ने लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के तहत आठ से 23 जुलाई, 2012 को तक आवेदन मांगे गये थे.
पटना मेट्रो लोगो का मानक न्यूनतम 4 इंच गुणा 4 इंच के आकार का रखा गया है. लोगो के डिजाइन में इस बात का ख्याल रखा गया है कि वह पटना का प्रतिनिधित्व करने वाला हो. इसके अलावा दूसरे शहरों के मेट्रो लोगो से अलग भी है. सबसे अहम बात ये है कि लोगो यातायात के क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी बदलाव की झलक दिखलाने वाला है. लोगो को डिजाइन की मौलिकता, रचनात्मकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी और दृश्य प्रभाव के आधार पर चुना गया है.
डिजाइन की स्क्रीनिंग के लिए मेट्रो अधिकारियों के साथ पटना निफ्ट और कला एवं शिल्प विश्वविद्यालय के सदस्यों की पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. यह टीम आवेदनों को कई स्तरों पर परख रही है. अंतिम रूप से तीन लोगो का चयन किया गया था. जिसमें से एक पटना मेट्रो का लोगो चुना गया है. बताते चलें कि जिस प्रतिभागी के बनाये लोगो का चयन हुआ है, उसे प्रथम विजेता के तौर पर 50 हजार का नकद पुरस्कार भी मिलेगा. इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने को 25 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपये दिए जाएंगे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…