Bihar

बिहार: RJD के पूर्व विधायक के बेटे को गोलियों से भूना, मां का आरोप- पिता ने ही शूटरों से मरवाया

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने अरवल से राजद से दो बार विधायक रहे रविन्द्र सिंह के छोटे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी मृतक की पहचान उसी गांव निवासी 35 वर्षीय कुमार गौरव उर्फ दिवाकर के रूप में हुई है.घटना उसी गांव के बधार की है,जहां खेत पटवन के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है.हालांकि ,इस घटना को लेकर मृतक की मां व पूर्व विधायक की पत्नी समाजसेविका उषा शरण ने हत्या करवाने का आरोप विधायक पर लगाया है.

ताबड़तोड़ फायरिंग कर ली जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाकर गांव में ही खेती करता था. उसी जगह पर मुर्गा फॉर्म भी था.जहां दालान में वह कुछ अपने दोस्तों के साथ सोता था.रात में घर से खाना खाकर वह सोने के लिए दालान पर गया.तभी पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों द्वारा दो गोली जांघ में तो दो गोली पंजरी में मारी गई ,जिसके कारण मौके पर ही दिवाकर की मौत हो गई.घटना को अंजाम देकर अपराधी दिवाकर के शव को पुआल के गांज में छिपा कर फरार हो गए.सूचना मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की खोजबीन करने लगे.काफी खोजबीन के दौरान वालों से दिवाकर का शव मिला.

पारिवारिक विवाद पर विधायक की पत्नी बोलीं

सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की मां एवं पूर्व विधायक की पत्नी उषा शरण ने हत्या से संबंधित कई गंभीर आरोप रविंद्र सिंह कुशवाहा पर लगाई है. उन्होंने कहा कि 1995 में जनता दल से अरवल विधानसभा क्षेत्र से रविन्द्र सिंह विधायक बने. इस दौरान सब कुछ ठीक ठाक था. लेकिन विधायक बनने के एक साल बाद से रविन्द्र सिंह का कथित तौर पर नाजायज सम्बन्ध किसी के साथ शुरू हो गया. जब अवैध सम्बन्ध का विरोध किया तो उन्होंने बार-बार तलाक देने की धमकी दी और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद परिवार से अलग कर दिया ,जिसके बाद से मैं 25 वर्षो से उनके नाम की सिंदूर मांग में नही करती.इसके बाद 2015 में भी वे राजद से विधायक बने. फिर 2020 में जनता का घोर विरोध होने के कारण उन्हें टिकट नही मिला.

पांच शूटरों से हत्या करवाने का आरोप

उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिवाकर की हत्या पूर्व विधायक के द्वारा ही पांच शूटरों से करवाया गया है. क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व एक बार और हत्या का प्रयास किया गया था ,लेकिन उस समय वे असफल रहे.जब जब हत्या की फिराक में लगे तब तब वे आने सुरक्षा को हटा देते है. इस घटना के समय भी उनके पास सुरक्षा की व्यवस्था नही थी.

पूर्व विधायक ने नहीं उठाया फोन-

हालांकि इस घटना के संबंध में पूर्व विधायक रविंद्र सिंह कुशवाहा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जिसके कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.

थानाध्यक्ष बोले

घटना के संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि अरवल से दो बार विधायक रहे रविंद्र सिंह कुशवाहा के छोटे बेटे की हत्या गोली मारकर की गई है घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है.मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.हर हाल में अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. डॉग स्क्वायड की टीम ने आकर जांच पड़ताल किया है. शनिवार की दोपहर तक एफएसएल की टीम आकर जांच करेगी. मृतक की मां उषा शरण द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

Avinash Roy

Recent Posts

CM के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटा समस्तीपुर शिक्षा विभाग, चार स्थलों को किया गया चिन्हित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर में…

49 मिनट ago

आज समस्तीपुर के 35 केन्द्रों पर BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, अभ्यर्थियों को ले जाना होगा दो ई-एडमिट कार्ड

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, BPSC TRE-1 में ही हुई थी बहाली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पूसा :- पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में महमदा बलुआ…

1 घंटा ago

BRB कॉलेज में NSS व खेल पदाधिकारी को हटाने का आदेश रद्द हो नहीं तो होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन : आइसा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा ने बीआरबी कॉलेज…

2 घंटे ago

पहले हिदायत, फिर छुट्टी कटेगी, आखिर में सैलरी कट; बिहार में देरी से ऑफिस आने वालों की अब खैर नहीं

बिहार में सचिवालय के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में राज्यकर्मी समय पर नहीं आ…

3 घंटे ago

योगी सरकार ने नीतीश, लालू, तेजस्वी को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भेजा; दो मंत्री आए निमंत्रण पहुंचाने

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…

11 घंटे ago