बिहार: भीषण सड़क हादसे में RJD विधायक का पैर टूटा, बाल-बाल बची जान
मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच- 77 पर रविवार को स्कॉर्पियो की ठोकर बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस घटना में उनकी पत्नी बाल-बाल बच गई। विधायक का हड्डी फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत शहर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि उनके हड्डी में फ्रैक्चर है। फिर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें आनन-फानन में पटना ले जाया गया।
पत्नी के साथ जा रहे थे गांव
बताया गया है कि विधायक मुकेश कुमार यादव अपनी पत्नी रिंकू कुमारी के साथ जिला मुख्यालय स्थित कैलाशपुरी डेरा से नानपुर प्रखंड अंतर्गत अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 77 स्थित विश्वनाथपुर गांव के समीप लालू चौक पर विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी उनकी गाड़ी को बगल से ठोकर मारते हुए आगे निकल गई। विधायक मुकेश कुमार यादव अगली सीट पर बैठे हुए थे। उन्हीं के साइड से स्कॉर्पियो ने ठोकर मारी, जिससे चालक को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये। चोट एवं जख्म से वे कराहने लगे। उनके अंगरक्षक ने उन्हें तुरंत सहारा दिया और वाहन से बाहर निकाला।
नर्सिंग होम में हुआ प्राथमिक उपचार
गंभीप रूप से घायल विधायक को शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार सिंह के यहां भर्ती कराया गया। उनका प्राथमिक उपचार हुआ। हड्डी के फ्रैक्चर होने के चलते बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत पटना ले जाया गया। गौरतलब है कि बाजपट्टी विधायक यादव शनिवार की शाम सीतामढ़ी महोत्सव में शामिल हुए थे। रविवार को घर लौट रहे थे कि दुर्घटना के शिकार हो गये। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। वह बाल-बाल चर गई।
दरअसल, पत्नी रिंकू देवी वाहन पर पिछली सीट पर बैठी थी। लोगों का कहना है कि विधायक भी पिछली सीट पर बैठे होते, तो वे उनके साथ यह घटना नहीं घटी रहती। बताया गया है कि ठोकर मारने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों वाहन को जब्त कर ली। वहीं, स्कॉर्पियो के चालक को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि विधायक की पत्नी रिंकू देवी मुखिया हैं।