बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिन से वाराणसी के दौरे पर हैं। शुक्रवार की देर रात वह जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के मालिक ने तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों का सामान निकालकर होटल के बाहर रखवा दिया, जिससे नाराज होकर तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ सामान लेकर देर रात रीवा होटल छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने इसके खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक होटल प्रबंधन के ऊपर सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिस तरीके से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है मामला राजनीतिक रूप ले सकता है।
देर रात घाट से लौटे तो देखा समान बाहर है
तेज प्रताप यादव के नजदीकी और वाराणसी के रहने वाले प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जब अस्सी घाट से लौटकर तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ होटल पर लौटे तो होटल के रिसेप्शन पर उनके सुरक्षाकर्मियों के कमरे का पूरा सामान रखा हुआ था। सीसीटीवी को देखने के बाद पता चला कि तेज प्रताप यादव के कमरे को खोला गया है। बिहार सरकार के एक मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर ठीक नहीं है। इसका मामला बनता है और शिकायत की गई है।
कुछ नही बोले तेज प्रताप, होटल से निकले तो चले गए विश्वनाथ मंदिर
प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जैसे ही तेज प्रताप वापस आए तो सामान बाहर निकला देखकर उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को तत्काल होटल पर बुलाया। सीसीटीवी की जांच करवाई और मामले से उन्हें अवगत कराया। होटल प्रबंधन ने उनसे वापस आने के लिए लेकिन मामला चौकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ था तो उन्होंने होटल छोड़ना बेहतर समझा। हम लोगों को बताया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं।
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में आनंद…