Bihar

बिहार: सस्ता फॉर्च्यूनर खरीदने के चक्कर में ठगा गए BJP के ‘विधायक जी’, शातिर ने लगाया डेढ़ लाख का चूना

भाजपा विधायक और फिल्म डायरेक्टर विनय बिहारी के साथ ठगी करने वाले एक शख्स को जमुई से गिरफ्तार किया गया. सूचना के आधार पर खैरा इलाके से पुलिस ने रामाशीष यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य शख्स फरार है. दरअसल भाजपा विधायक को गाड़ी खरीदवाने के नाम पर 1 लाख 54 हजार रुपये की ठगी हुई थी.

जानकारी के अनुसार कस्टम अधिकारी बन कर आरके सिंह नाम का एक शख्स भाजपा विधायक से रुपये मंगाया था, जो रकम गिरफ्तार रामाशीष यादव के बैंक खाता में मंगाया गया था. जिस शख्स के खाते में पैसा भेजा गया था उसे पुलिस ने खैरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है जबकि कस्टम अधिकारी बनकर विधायक को झांसा देने वाला शख्स जो इसी इलाके का है वह फरार है.

पश्चिम चंपारण के लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने बताया कि करीब 2 साल पहले पटना में एक युवक उनसे यह कहकर मिला कि वह कस्टम अधिकारी है और उनका बड़ा फैन है. उन्होंने बताया कि वो एक कलाकार हैं और हर दिन कई फैन उनसे मिलने आते हैं. फैन बनकर वह मुझसे मिलने आया और उसने अपना नाम रजनीकांत सिंह बताया था. इसके कई महीनों बाद वह मुझसे फिर मिलने आया तब एक मामले में मुझसे पैरवी करने की बात कही. इसके बाद वह मुझसे तीसरी बार फिर मिला तब उसने मुझे बताया कि उसका तबादला पश्चिम बंगाल के कस्टम ऑफिसर के रूप में हो गया है. इन 3 सालों में वह मुझसे मिलता-जुलता रहा और कुछ दिनों पहले उसने मुझे बताया कि कोलकाता कस्टम विभाग से कुछ गाड़ियां नीलाम की जा रही है.

उसने मुझे गाड़ियों की एक लिस्ट भेजी. जिसमें मुझे एक क्रेटा गाड़ी तथा मेरे बहनोई को फॉर्च्यूनर गाड़ी पसंद आयी और इसे लेकर ही उसने एडवांस के तौर पर 10 प्रतिशत की राशि मतलब 1 लाख 54 हजार रुपये खाते में भेजने को कहा. मैंने वह पैसे भेज दिए इसके बाद वह हमारा फोन नहीं उठाने लगा. विधायक ने बताया कि मेरे पीए को जब थोड़ा सा शक हुआ था, उसने उन्हें संपर्क करने का काफी प्रयास किया लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ. फिर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा कोतवाली पुलिस ने मामले में इसकी डिटेल खंगालने शुरू की. तब पता चला कि वह जमुई जिले का रहने वाला है.

खैरा थानाध्यक्ष के सहयोग से उक्त युवक को डुमरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपने खाते में 1 लाख 56 हजार रूपये भेजे जाने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि उसका कहना है कि उसने ये काम नवीन सिंह नामक एक व्यक्ति के कहने पर किया जो वह पैसा उससे ले लिया है. पुलिस फिलहाल नवीन सिंह की तलाश कर रही है लेकिन भाजपा विधायक के साथ धोखाधड़ी के बाद उन्होंने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि को इस प्रकार से निशाना बना दिया जाता है तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं. इस मामले में जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि विधायक के साथ ठगी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Avinash Roy

Recent Posts

`छोटी बेटी…`, रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात राजनेताओं को तो सुननी ही चाहिए

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…

2 घंटे ago

मुझे जोकर, गंवार कहा… अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…

3 घंटे ago

चौथी क्लास के छात्रा की स्कूल में बेरहमी से पिटाई; मां ने शिक्षक, प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…

4 घंटे ago

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

5 घंटे ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

8 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

8 घंटे ago