बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां धमौल ओपी क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां की शादी 16 साल के किशोर से करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पूरे पकरीबरावां प्रखंड में चर्चा हो रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किशोर द्वारा एक महिला की मांग में सिंदूर डालते हुए देखा जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
वायरल वीडियो में जो जगह सामने आ रही है, वह बाबा सुंदर दास मंदिर गुलनी कुटिया का है। चर्चा है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव का 16 साल का किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल आ गया। जब परिजनों ने उसका परिचय पूछा तो महिला ने उसे अपना मौसेरा भाई बताया। देर रात को परिजनों ने दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसके बाद दोनों को पकड़कर घर में ही सिंदूर डाल कर विवाह करवा दिया गया।
वहीं, ग्रामीणों ने भी यह खबर मिलने पर गांव के बगल के बाबा सुंदर दास की कुटिया पर लाकर गठजोड़ कराते हुए 16 साल के किशोर की तीन बच्चे की मां से शादी करवा दी। इस बारे में धमौल ओपी अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह के मामले की जानकारी नहीं है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…