समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: मध निषेध सिपाही परीक्षा में 45 मुन्ना भाई धराए, ब्लू टूथ- मोबाइल समेत कई गैजेट जब्त, OMR शीट लेकर कई फरार

बिहार के आरा में मद्य निषेध विभाग में सिपाही पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में 45 मुन्ना भाई पकडे गए। इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया है। 2 परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट लेकर फरार हो जाने की सूचना है। डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विभिन्न केंद्रों पर छापेमारी की गयी।

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये लोग शहर के 10 शिक्षा संस्थानों पर उच्च टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर परीक्षा में नकल कर रहे थे। जिन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया उनमें डीके कार्मल रेजिडेंशियल हाई स्कूल में 2 विद्यार्थी धराए। उनके पास से एक मोबाइल, एक ब्लूटूथ मिला। जीन पॉल हाई स्कूल से 6 विद्यार्थी पकड़े गए।। छत्रिय प्लस टू स्कूल से 14 विद्यार्थी धराए। इसके अलावा एस बी प्लस टू हाई स्कूल में 1 विद्यार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। टाउन प्लस टू स्कूल में 1 विद्यार्थी को मोबाइल के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा संजय गांधी कॉलेज धरारा में 2 विद्यार्थी ओएमआर शीट तथा कॉपी लेकर भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है।

IMG 20220723 WA0098

आरा के जगजीवन कॉलेज में 5 परीक्षार्थियों को चीट, ब्लूटूथ, मोबाइल के साथ तैनात गार्ड ने दबोच लिया। डीके कार्मेल पब्लिक स्कूल मौला बाग पकड़ी में 3 विद्यार्थी धराए। आरके अकैडमी चंदवा में 11 विद्यार्थी पकड़े गए। इसके अलावा राजकीय श्री जैन कन्या पाठशाला प्लस टू हाई स्कूल में 2 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किए गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं। बताया गया है कि सभी विद्यार्थी हॉल के अंदर परीक्षा दे रहे थे। बाहर से इन्हें कोई तीसरा व्यक्ति उत्तर बता रहा और यह लोग परीक्षा में प्रश्नों के जवाब दे रहे थे।

new file page 0001 1

अनुमान लगाया जा रहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में चोरी करने के लिए एक बड़ा गिरोह बिहार के अंदर काम कर रहा है। यही गिरोह हाईटेक तरीके से विद्यार्थियों को परीक्षा में छोरी करवाता है। इसके बाद में बड़ी रकम की वसूली होती है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को पुलिस खंगाल रही है।

Samastipur Town Page Design 01

शनिवार शाम को सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के संदेह में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों को संदिग्ध स्थिति में सर्टिफिकेट लेते-देते पकड़ गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। सभी शहर में एक जगह सड़क किनारे एक-दूसरे को सर्टिफिकेट दे रहे थे। तभी पुलिस पहुंच गयी और सभी को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ और जांच की जा रही है।

IMG 20230513 WA0020

35 केंद्रों पर हुई परीक्षा

जिले में परीक्षा को ले 35 केंद्र बनाए गये हैं। इसमें 23 हजार 300 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग का समय सुबह आठ से नौ बजे तक निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी तैयारी की गई। केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके। उसके बाद भी डीएम एसपी की छापेमारी में इतने लोग पकड़े गए।

IMG 20230428 WA0067 01 01IMG 20230324 WA0187 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled