बिहार में करीब पांच दर्जन से अधिक ऐसे प्रशासनिक पदाधिकारी हैं जिन्हें अपने प्रमोशन का इंतजार है. सरकार जल्द ही उनका इंतजार खत्म कर सकती है. ये अधिकारी बिहार प्रशासनिक सेवा से ताल्लुक रखते हैं. जिन्हें आइएएस में प्रोन्नति का इंतजार है. पिछले 4 साल से इन अधिकारियों को प्रमोशन की उम्मीद है. बता दें कि बिहार में आइएएस कैडर में प्रमोशन वाले कुल 101 पद स्वीकृत हैं लेकिन अभी करीब 70 फीसदी ऐसे पद रिक्त ही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 4 साल से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आइएएस में प्रमोशन पाने का इंतजार है. ये काम चार साल से रूका है और अब बैकलॉग को खत्म किया जा सकता है. बिहार के कुल स्वीकृत आइएएस के पदों में एक तिहाई पद बिहार प्रशासनिक पदाधिकारियों से प्रमोशन के जरिए भरा जाता है. करीब 65 ऐसे पदाधिकारियों को प्रमोट होकर आइएएस बनने का इंतजार है जो जल्द खत्म हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के कुल स्वीकृत 359 पदों में अभी 100 से अधिक पद रिक्त हैं. 248 आइएएस बिहार में तैनात हैं उनमें भी 33 अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने की बात मीडिया रिपोर्ट में बताई गयी है. जिसके कारण एक ही आइएएस के कंधे पर कई विभागों की कमान सौंपी गयी है. वहीं पिछले साल गैर-प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को आइएएस में प्रमोट किया गया था. इस साल भी ऐसे कुछ अधिकारी आइएएस बन सकते हैं. राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि बिहार के लिए आइएएस का कोटा अधिक किया जाए.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…