Bihar

पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली ‘कूच’ करेंगी खाप पंचायतें, जंतर-मंतर पर होगा बड़ा ऐलान! पुलिस मुस्तैद

जंतर-मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन (Wrestler Protest) कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पहलवान एक नाबालिग सहित 7 पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में डब्ल्यूएफआई चीफ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लगातार समर्थन मिल रहा है और अब इस फेहरिस्त में खाप पंचायतों का नाम भी जुड़ गया है. पहलवानों को समर्थन देने के लिए आज यानी 7 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के खाप पंचायत के नेता पहुंचेंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली के आसपास बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

दरअसल, करीब 70 खाप पंचायतों ने शनिवार को रोहतक स्थित महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर बड़ी बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वह खिलाड़ियों को पूरी तरह से समर्थन देते हैं और खिलाड़ियों के साथ मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. खाप पंचायतों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें. खाप पंचायतों ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के पक्ष में काफी बड़ा फैसला लिया है, जिसकी वह जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के बीच में ही जाकर घोषणा करेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार शाम जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें पड़ोसी राज्यों में शक्तिशाली खाप पंचायतों के बीच उनके आंदोलन के लिए बढ़ते समर्थन के बारे में बताया. राकेश टिकैत ने कहा ‘हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाते हैं, जो पूरे देश को गौरवान्वित करता है. भाजपा सरकार ने उनकी जायज मांगों को अनसुना कर दिया है. ये पहलवान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हम सब इनके साथ हैं.’ सर्व खाप के महासचिव सुभाष बलियान ने कहा कि करीब एक दर्जन खाप पंचायतों ने पहलवानों के विरोध में शामिल होने का फैसला किया है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे उनके साथ रहेंगे.

दिल्ली पुलिस अलर्ट

खाप नेताओं के दिल्ली कूच करने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पुलिस को इनपुट मिला है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से काफी संख्या में लोगों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

गाड़ियों के चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड कर गाड़ियों की चैकिंग करेगी, चेकिंग के बाद ही गाड़ियों को राजधानी दिल्ली में एंट्री दी जाएगी. अगर किसी भी गाड़ी में टेंट, राशन जैसा कोई भी सामान मिलेता है तो उसे सीज कर दिया जाएगा. साथ ही ऐसी गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी. दिल्ली बॉर्डर पर भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी.

Avinash Roy

Recent Posts

अशोक चौधरी के विज्ञापन पर JDU में बखेड़ा: भरी मीटिंग में विजेंद्र यादव ने कहा-छपने-छपवाने का खेल बंद कीजिये, गुटबाजी पर भी आपत्ति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश के किचेन कैबिनेट के मेंबर माने जाने…

3 घंटे ago

बेगूसराय में SNCU से बच्चा चोरी मामले में पुलिस का एक्शन, अस्पताल की गार्ड समेत तीन महिलाएं अरेस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बेगूसराय में नवजात शिशु की चोरी मामले में…

4 घंटे ago

लापता किशोरी का श’व बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला, परिजनों ने गलत काम व हत्या की जताई आशंका

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र…

5 घंटे ago

समस्तीपुर के 47वें SP के रूप में अशोक मिश्रा ने लिया पदभार, पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : नवपदस्थापित एसपी अशोक मिश्रा ने सोमवार…

5 घंटे ago

हर स्कूल के खाते में 50 हजार रुपये डालेगी बिहार सरकार, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के हर सरकारी स्कूल के बैंक खाते…

8 घंटे ago

नया खरीदने को नहीं थे पैसे तो समस्तीपुर के लड़के ने बांस से बना दी साइकिल, देखिये जुगाड़ का बेहद ही शानदार नमूना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : कहते है आवश्यकता ही अविष्कार की…

8 घंटे ago