बिहार के लोगों को अब मिलेगा अपने बाग का सेब! समस्तीपुर समेत इन जिलों में होगी बंपर खेती, जानें क्या है सरकार की योजना
बिहार में अब लोगों को अपने बाग के सेब खाने का मिलेगा. सेब की खेती की ओर यहां किसानों का रूझान भी बढ़ रहा है. इससे आय में भी बढ़ोतरी होगी. सरकार की ओर से सेब की खेती पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा. इससे किसानों को सेब की खेती में काफी मदद मिलेगी. राज्य के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, कटिहार, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा आदि जिलों में किसान सेब की खेती कर रहे है. अब सरकार की ओर से सहायता मिलेगी.
सेब की खेती वैज्ञानिकों के कारण संभव
राज्य के कुछ जिलों के किसान सेब की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा रहे है. यह हरीमन 99 प्रजाति के सेब की खेती को कर रहे है. इसे यहां की जलवायु के आधार पर ही तैयार किया गया है. सरकार ने फिलहाल आठ जिलों में सेब की खेती के लिए अनुदान शुरू किया है. वहीं, यहां सेब की खेती वैज्ञानिकों के कारण संभव हो सकी है. राज्य सरकार ने भी इसमें प्रयास किया है. सरकार की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत इस फसल की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
50 डिग्री तक के तापमान में सेब की खेती संभव
गौरतलब है कि सेब की खेती के लिए नवंबर से फरवरी का समय ठीक होता है. इसके लिए 40 से 50 डिग्री का तापमान सही होता है. सेब के पौधे लगाने के दो साल के बाद फूल आते है. अनुदान का लाभ पाने के लिए किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है. साथ ही अपने प्रखंड के प्रखंड उद्यान अधिकारी के पास भी जा सकते हैं. बता दें कि किसानों की रूचि के बाद सरकार ने अनुदान देने का फैसला लिया है. साथ ही इससे उत्पादन में भी इजाफा होगा.