बिहार में अब लोगों को अपने बाग के सेब खाने का मिलेगा. सेब की खेती की ओर यहां किसानों का रूझान भी बढ़ रहा है. इससे आय में भी बढ़ोतरी होगी. सरकार की ओर से सेब की खेती पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा. इससे किसानों को सेब की खेती में काफी मदद मिलेगी. राज्य के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, कटिहार, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा आदि जिलों में किसान सेब की खेती कर रहे है. अब सरकार की ओर से सहायता मिलेगी.
सेब की खेती वैज्ञानिकों के कारण संभव
राज्य के कुछ जिलों के किसान सेब की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा रहे है. यह हरीमन 99 प्रजाति के सेब की खेती को कर रहे है. इसे यहां की जलवायु के आधार पर ही तैयार किया गया है. सरकार ने फिलहाल आठ जिलों में सेब की खेती के लिए अनुदान शुरू किया है. वहीं, यहां सेब की खेती वैज्ञानिकों के कारण संभव हो सकी है. राज्य सरकार ने भी इसमें प्रयास किया है. सरकार की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत इस फसल की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
50 डिग्री तक के तापमान में सेब की खेती संभव
गौरतलब है कि सेब की खेती के लिए नवंबर से फरवरी का समय ठीक होता है. इसके लिए 40 से 50 डिग्री का तापमान सही होता है. सेब के पौधे लगाने के दो साल के बाद फूल आते है. अनुदान का लाभ पाने के लिए किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है. साथ ही अपने प्रखंड के प्रखंड उद्यान अधिकारी के पास भी जा सकते हैं. बता दें कि किसानों की रूचि के बाद सरकार ने अनुदान देने का फैसला लिया है. साथ ही इससे उत्पादन में भी इजाफा होगा.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र की कनौजर पंचायत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय माड़ीपुर चकसिकंदर की…
पटना मेट्रो (Patna Metro) की पहले चरण की सेवा 15 अगस्त से शुरू कर दी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- प्रखंड के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बाबा…