समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 34,741 पुलिसकर्मियों की होगी बहाली, पदों का हुआ जिलावार आवंटन, जानें कहां कितने पद

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 34741 स्वीकृत पदों के विरुद्ध बहाल होने वाले पुलिसकर्मियों का जिला आवंटन कर दिया है. इसमें सबसे अधिक 3098 पद पटना जिला को आवंटित किये गये हैं. इसके साथ ही गया जिले को 1407, रोहतास जिले को 1116, मुजफ्फरपुर जिले को 1112 और पूर्णिया जिले को 972 पदों का आवंटन किया गया है. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं. इनमें से कुछ पद प्रोन्नति के तहत भी भरे जायेंगे. भागलपुर में कुल 1083 इंस्पेक्टर से सिपाही के पद मिले हैं. वहीं पटना में 22 और पूर्वी चंपारण जिले में सबसे अधिक इंस्पेक्टर के 27 पद मिलेंगे. पुलिस मुख्यालय ने जिलों के आवंटन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. इओयू में 13 इंस्पेक्टर के पद पटना को मिलेंगे.

इआरएसएस टू के तहत सर्वाधिक 19288 पद भरे जायेंगे

राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 34 हजार पुलिस बलों में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) के तहत संचालित डायल112 सेवा के प्रथम फेज के लिए 7808 पद जबकि दूसरे फेज के लिए 19288 पदों की मंजूरी दी गयी है. इआरएसएस प्रथम चरण में 400 वाहनों के संचालन के लिए इंस्पेक्टर से लेकर चालक सिपाही के 7311 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें पटना को 1731 पद, मुजफ्फरपुर को 392, नालंदा को 320, गया को 357, दरभंगा को 253, भागलपुर को 218 पद मिलेंगे. इआरएसएस के दूसरे चरण में भी पटना को 825, गया को 874, बेगूसराय को 694, कैमूर को 661, मधुबनी को 649, मुजफ्फरपुर को 659, पूर्णिया को 666, कटिहार को 663, वैशाली को 613 पद मिलेंगे.

IMG 20220723 WA0098

2013 में स्वीकृत 7645 पद भी जिलों को मिले

इनके अलावा बिहार पुलिस ने राज्य की आबादी के अनुपात में 2013 में 7645 पद की स्वीकृति दी थी. उस समय 43 हजार 761 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली थी. इसके तहत चार चरणों में पुलिस बहाली पूरी हो गयी थी, जबकि कोरोना के कारण पांचवें चरण की बहाली लंबित थी. इन 7645 पदाें को जिलों के साथ ही पुलिस की विभिन्न इकाइयों को भी आवंटित किया गया है.

IMG 20230522 WA0020

बिहार पुलिस में 68 हजार 360 पदों पर होने वाली सीधी बहाली के पहले चरण में 21 हजार 391 सिपाहियों की बहाली की अधियाचना केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) को भेजी है.

Samastipur Town Page Design 01

IMG 20230324 WA0187 01Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu GIMG 20230513 WA0020IMG 20230428 WA0067 01 0120x10 unipole 18.05.2023 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled