बिहार में आकाशीय बिजली से 6 लोगों की मौत:सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, तत्काल 4-4 लाख देने का निर्देश
बिहार में आकाशीय बिजली से 6 लोगों की मौत हो गई है। दरभंगा में 3, बेगूसराय में 2 और वैशाली में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी पटना समेत बिहार के 16 जिलों में मंगलवार सुबह बारिश हुई। बारिश के बाद से तापमान में गिरावट आई है। पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, 10 बजे के बाद से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई।
पटना के अलावा खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, छपरा, शेखपुरा, अरवल, वैशाली, बगहा और बेतिया समेत पूरे पश्चिम चंपारण में बारिश हुई है।
इधर मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में आज से 26 मई तक बारिश का अलर्ट है। बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा में तेज आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।