‘देशद्रोही और डरपोक है बागेश्वर बाबा’, बिहार मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गंभीर आरोप
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से लेकर 17 मई को पटना में भगवत कथा का कार्यक्रम करेंगे। इसके लिए 12 मई को पटना में पहुंचेंगे। वहीं, बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बागेश्वर पीठाधीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरजेडी प्रमुक लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पं धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही बताते हुए कहा कि उनके लोग हर दिन गेट पर आकर माफी मांग रहे हैं। वो जल्द ही इसका वीडियो जारी करेंगे। बागेश्वर बाबा डरपोक और देश द्रोही हैं।
हनुमान जी के भक्त और बागेश्वर धाम के पीठाधीर पं धीरेंद्र शास्त्री पटना के नौबतपुर में 5 दिवसीय कथा कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं। इस दौरान बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हिंदू मुसलमानों को लड़वाने वाली बात कहने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कहा उनके लोग गेट पर आकर माफी मांग रहे हैं।
ये पहली बार नहीं जब तेज प्रताप यादव ने ऐसे विरोध किया। इससे पहले भी बिहार में कार्यक्रम घोषित होते ही तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्रीं के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए कहा कि अगर वो बिहार में हिंदू मुसलमान करवाने के लिए आ रहे हैं। तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही घेर लिया जाएगा।
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने एक तस्वीर शेयर करते कहा था कि वो जानते हैं कि बिहार में किसकी सरकार है। हमारी सेना भी तैयार है। तेज प्रताप ने RSS से निपटने के लिए DSS के गठन की बात कही थी। वहीं, बाबा के विरोध में ऐसी बातें कहने के बाद एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।