बिहार: धान के साथ मछली पालन से बढ़ेगी पैदावार, कम लागत में लाखों की कमाई का जानें तरीका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
किसान खेती के नए तरीके को अपनाकर लगातार बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही इन नए तरीकों से पैदावार भी अच्छी होती है. बता दें कि देश के अधिकतर हिस्सों में रबी की फसल के कटने के बाद अब खरीफ के फसल की बुआई शुरू होगी. कई किसान जहां पारंपरिक खेती करते हैं, तो वहीं कुछ किसान खेती में नए तरीके को आजमाते है. मालूम हो कि खरीफ के सीजन की धान मुख्य फसल है.
कई जगहों पर धान के साथ मछली की खेती
राज्य में ऐसे कई जगह है, जहां धान के साथ मछली की खेती होती है. बताया जाता है कि खास तौर पर कोसी के क्षेत्र में धान के साथ ही मछली की खेती की जाती है. धान की एक ऐसी फसल होती है. जिसमें खूब पानी की जरूरत होती है. बाहर के देशों में भी इस तरह की खेती की जाती है. इससे किसानों को बढ़िया कमाई हो सकती है. धान के जड़ों में कई तरह के कीट भी लग जाते है. इन्हें खाकर मछली इन्हें नष्ट कर देती है. इससे किसी प्रकार के कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ती है.
धान की फसल में खूब पानी की जरूरत
राज्य में ऐसे कई जगह है, जहां धान के साथ मछली की खेती होती है. बताया जाता है कि खास तौर पर कोसी के क्षेत्र में धान के साथ ही मछली की खेती की जाती है. धान की एक ऐसी फसल होती है, जिसमें खूब पानी की जरूरत होती है. बाहर के देशों में भी इस तरह की खेती की जाती है. इससे किसानों को बढ़िया कमाई हो सकती है. धान के जड़ों में कई तरह के कीट भी लग जाते है. इन्हें खाकर मछली इन्हें नष्ट कर देती है. इससे किसी प्रकार के कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ती है.