अपने बयानों से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मचाने वाले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार में हनुमंत कथा को समाप्त कर वापस मध्यप्रदेश स्थित अपने बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। उनके बिहार आगमन से पहले ही राज्य में राजनीति शुरू हो गई थी और हनुमंत कथा के दौरान उनके बयानों ने बिहार के राजनीतिक पार उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया था। हालांकि अब वे वापस जा चुके हैं लेकिन बिहार में विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और सांसद मनोज तिवारी पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने आरोप लगाया है कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाते समय उन दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी ने डीएसपी-1 को दी थी। डीएसपी की जांच पूरी होने के बाद यह बात सामने आई कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है।
जांच पूरी होने के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का एक हजार रुपये का चालान काटा है। जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ी मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड है। ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी के मालिक के नाम पर चालान काटा है। इस पूरी जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस गाड़ी झांसी में पहले भी दो हजार का चालान काटा चुका है जो अभी पेंडिंग है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
सीएम नीतीश के राजद में आने के सवाल पर कहा- राजनीति संभावनाओं का खेल है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ब्लड फोर्स टीम के द्वारा समाजसेवी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन…